टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस नेता व सांसद, राज्य सभा प्रमोद तिवारी ने सरकार की ‘‘अग्निपथ योजना” को नौजवानों की ‘‘बर्बादी का पथ’’ बताया है । उन्होंने कहा कि कहां तो मोदी सरकार का ‘‘वन रैंक – वन पेंशन’’ का वायदा था और कहाँ आज ‘‘नो रैंक- नो पेंशन – नो भविष्य ’’.

कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा कि ‘‘अग्निपथ भर्ती योजना’’ के प्रस्ताव के मुताबिक पहले तो नौजवानो की पढ़ाई छूट जायेगी, फिर 4 सालों बाद नौकरी भी छूट जायेगी, और उसके बाद देश का युवा जीवन यापन के लिये दर- दर की ठोकर खाने के लिये मजबूर हो जायेगा । पहले किसान को बर्बाद और तबाह किया और अब नौजवानों को बर्बाद और तबाह कर रहे हें तथा उनका भविष्य चैपट कर रहे हैं ।

श्री तिवारी ने कहा है कि ‘‘मोदी सरकार’’ देश के भविष्य को तबाह और बर्बाद करके देश की सम्पत्ति को ‘‘हम दो- हमारे दो’’ के मुताबिक 14 चुनिन्दा पूंजीपतियों के हवाले सौंपने की राह पर निकल पड़ी है । श्री तिवारी ने अपील की है कि लोकतांत्रिक और अहिंसात्मक ढंग से शांतिपूर्वक आन्दोलन चलायें ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिये लाये गये 3 काले कृृषि कानून को तब वापस लिया था जब एक साल से अधिक समय तक किसान आन्दोलन चला था और शांतिपूर्ण आन्दोलन में 700 किसान शहीद हो गये थे, अतः बिना बिलम्ब किये नौजवानों के भविष्य को तबाह और बर्बाद करने वाले इस ‘‘अग्नि पथ भर्ती योजना’’ को तत्काल वापस लें और देश को बचायें क्योंकि इस तरह की भूल ‘‘मोदी सरकार’’ पहले कर चुकी है ।