लखनऊ:
प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा ने कहा है कि जनपद मऊ की विधान सभा सीट घोसी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की निर्णायक जीत सहित कई अन्य सीटों पर इण्डिया के प्रत्याशियों की हुई जीत ने यह साबित कर दिया है कि ‘‘इण्डिया’’ को जनता ने भारतीय जनतापार्टी के विकल्प के तौर पर स्वीकार कर लिया है ।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यह तो वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव का ‘‘ट्रेलर’’ मात्र है पूरी पिक्चर तो वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में आयेगी, जब ऐसे ही चुनाव परिणाम हर क्षेत्र मेे बहुमत के साथ आयेंगे। क्योकि देष की जनता अब भारतीय जनतापार्टी के जुमलों, झूठे वायदों, फरेब, विश्वासघात, धोखा, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह ऊब चुकी है ।

जनता विकल्प की तलाश में थी और देश का मतदाता जो विकल्प के इंतजार में था उसे अब ‘‘‘इण्डिया’’ के रूप में विकल्प मिल गया है। घोसी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की बम्पर पैमाने पर जीत ने मेरे उस बयान की सत्यता को प्रमाणित करता है कि हर सीट पर इण्डिया के प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से भी अधिक मत प्राप्त होंगे ।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित मीरजापुर, बरेली और जालौन आदि जनपदों में जिला पंचायत सदस्य के लिये हुये उप चुनाव में ‘‘इण्डिया‘‘ की ऐतिहासिक जीत और भारतीय जतनापार्टी की पराजय ने यह साबित कर दिया है कि पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण हर तरफ से भारतीय जनता पार्टी के पैर उखड़ चुके हैं ।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यह जीत ‘‘इण्डिया’’ की जीत है जो लोग अभी तक असमंजस में थे वे दृृढ़ प्रतिज्ञ हो जायेंगे, और ‘‘इण्डिया’’ को जिताने के लिये अपना सर्वस्व झोंककर देश के लोकतन्त्र को बचायेंगे और तानाशाही को हरायेंगे ।