नई दिल्ली:
कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को उस समय बहुत बड़ी राहत मिल गई जब उसे FATF ने ग्रे लिस्ट से बाहर करने का एलान किया. पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने का फैसला बर्लिन में चल रही मीटिंग में लिया गया है. पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने की आधिकारिक घोषणा अक्टूबर में होने वाली मीटिंग में की जाएगी.

बता दें FATF एक ऐसा निकाय है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करता है. यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अपराध को रोकने की कोशिश करता है, जो कि आतंकवाद को बढ़ाने के लिए किये जाते हैं. पाकिस्तान पर आरोप लगे थे कि वहां आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने का काम हो रहा है. इसके बाद उसे ग्रे लिस्ट में डाला गया था. ग्रे लिस्ट में जिस देश को डाला जाता है, उसकी निगरानी बढ़ जाती है.

मार्च 2022 तक कुल 23 देश ग्रे लिस्ट में थे. इसमें पाकिस्तान के साथ-साथ सीरिया, तुर्की, म्यांमार, फिलिपींस, साउथ सुडान, युगांडा और यमन आदि शामिल हैं. वैसे FATF की ग्रे लिस्ट में ब्लैक लिस्ट जैसी पाबंदियां नहीं लगती. लेकिन इससे बाकी देश सतर्क हो जाते हैं. वैश्विक वित्तीय और बैंकिंग प्रणाली भी समझ जाती है कि यहां काम खतरे से खाली नहीं है.