नई दिल्ली:
पैग़म्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी विवाद में बहजपा नेता नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस दिल्ली में तलाश कर रही है लेकिन पिछले पांच दिनों से उसे उनका कोई सुराग़ नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तारी के डर से भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा लापता हो गई हैं।

बता दें कि एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुईं थीं। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने 28 मई को दिल्ली की रहने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था जो रज़ा अकादमी के संयुक्त सचिव, इरफ़ान शेख की शिकायत पर हुआ था.

ख़बरों के अनुसार मुंबई पुलिस की एक टीम जो शर्मा से पूछताछ करने के लिए दिल्ली में है, लेकिन पुलिस को वह अब तक नहीं मिल पाई हैं। उनका पता नहीं चल रहा है। बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ टीएमसी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल ने भी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोलकाता पुलिस ने उन्हें 20 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। इसके अलावा बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है।