दिल्ली:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधायकों की राय जानने के लिए पार्टी की ओर से तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह और एआईसीसी के पूर्व महासचिव दीपक बाबरिया शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पर्यवेक्षक विधायकों से बात कर रिपोर्ट देंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर कोई विवाद नहीं है।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद से ही मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। बेंगलुरु में आज कांग्रेस की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें कांग्रेस विधायक दल एक प्रस्ताव पारित कर सकता है, जिसमें मुख्यमंत्री चुनने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ा जा सकता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली पहुंच गए हैं। खड़गे कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुनने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी से चर्चा करेंगे। उन्हें आज रात ही दिल्ली से बेंगलुरु लौटना है। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर आज रात या कल तड़के तक फैसला होने की उम्मीद है.