नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1133 लोगों की मौत हो गई है। ये भारत में एक दिन में कोरोना से होने वाली सबसे अधिक मौत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 75,809 मामले सामने आए हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार आ रहे 90 हजार से अधिक मामलों के मुकाबले इस बार कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की अब कुल संख्या बढ़कर 42,80,423 हो गई है। इसमें हालांकि एक्टिव केस 8,83,697 हैं। वहीं 33,23,951 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 72,775 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि देश में अब तक पांच करोड़ से अधिर कोरोना सैंपल के जांच किए जा चुके हैं। ICMR के मंगलवार के आंकड़े के मुताबिक कल (7 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसमें 7 सितंबर को ही 10,98,621 टेस्ट किए गए।

देश भर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,429 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल मामले 9,23,641 हो गए। इसी अवधि में 423 मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस घातक वायरस से 27,027 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अब तक 6,59,322 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2,36,934 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।