नई दिल्ली: चीन की ओर से दावा किया गया है कि सोमवार (7 सितंबर) देर रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई है। चीन ने भारतीय सैनिकों पर सीमा पार करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसी बीच भारतीय सेना की ओर से बयान जारी कर चीन के आरोपों का खंडन किया गया है। लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर भारतीय सेना ने कहा है कि हमने LAC को पार करने की कोई कोशिश नहीं की। LAC पर फायरिंग चीन की तरफ से की गई है। जबकि चीन ने दावा किया है कि भारतीय सैनिकों ने LAC को पार करने की कोई कोशिश और फायरिंग की।

चीन के आरोप से इंकार
भारतीय सेना ने कहा है कि चीन लगातार समझौते का उल्लंघन कर रहा है और आक्रामक रवैया अपना रहा है। जबकि सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। भारतीय सेना ने साफ-साफ कहा है कि जहां भारत LAC पर डिसइंगेजमेंट और हालात को डी-एस्केलेट करने के लिए प्रतिबद्ध है, चीन स्थिति को बढ़ाने के लिए उकसावे वाली ​गतिविधियों को जारी ​रखे हुए है। किसी भी चरण में भारतीय सेना ने LAC को पार नहीं किया और फायरिंग समेत किसी भी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया।

पीएलए कर रहा है उकसावे की कार्रवाई
चीन के दावों को सिरे से खारिज करते हुए और झुठलाते हुए भारत ने कहा कि पीएलए के जवानों ने उकसावे की कार्रवाई की। सेना ने साफ कहा कि उसने लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पार नहीं की और न ही गोलियां चलाईं हैं। भारतीय सेना ने यह भी कहा है कि भारत कभी भी युद्ध नहीं चाहता है। हम पूरी तरह से शांति के पक्षधर रहे हैं।