नई दिल्ली:
अगले महीने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए NDA ने झारखण्ड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू के नाम पर अपनी मुहर लगाई है. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में दी.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय बोर्ड की मीटिंग में NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू के नाम पर मुहर लगाई गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए.

उधर आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में पूर्व वित्त और विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.