दिल्ली:
गाजियाबाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय के लिए काम करने वाले एक शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को इंटेलिजेंस ब्यूरो से इनपुट मिलने के बाद नवीन पाल नाम के शख्स को क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके से पकड़ा गया।

नवीन पाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के दस्तावेज और जी20 बैठक से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के कराची में एक व्यक्ति को दी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के जरिए दी गई.

जांच के दौरान पता चला कि नवीन पाल सोशल मीडिया के जरिए एक महिला के संपर्क में आया था. फिर वह उससे वॉट्सऐप के जरिए बात करने लगा।

शुरुआत में महिला का नंबर उत्तर प्रदेश के बरेली का निकला। हालांकि, नंबर का आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर वह कराची का निकला।

पुलिस को नवीन के मोबाइल फोन पर विदेश मंत्रालय और जी20 से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि फाइलें ‘सीक्रेट’ नाम से सेव की गई थीं।

इसके अलावा पुलिस ने कहा कि वे राजस्थान के अलवर की एक महिला की भी तलाश कर रहे हैं, जिसने नवीन के खाते में डिजिटल तरीके से कुछ रकम ट्रांसफर की थी.