नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की घर घर राशन योजना पर रोक लगा दी है. ग़ौरतलब है कि 25 मार्च से दिल्ली में राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू होने वाली थी.

फूड सिक्योरिटी एक्ट का दिया हवाला
केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस योजना को शुरू न किया जाए. केंद्र ने इसके पीछे फूड सिक्योरिटी एक्ट का हवाला दिया है. केंद्र सरकार के मुताबिक, ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत केंद्र सरकार राशन देती है इसलिए इस योजना में दिल्ली सरकार बदलाव ना करे.’ दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस योजना के लिए टेंडर भी दे चुकी थी और 25 मार्च से उसको लॉन्च करना था.

गरीब विरोधी, प्रधानमंत्री मोदी
मोदी सरकार के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीटर के जरिया त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दिल्ली में गरीबों को भूखे मारने पर उतर आयी है मोदी सरकार। आप ने प्रधानमंत्री मोदी को गरीब विरोधी बताया है.