“इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं” प्रियंका वाड्रा का योगी के प्रचार विज्ञापनों पर कटाक्ष
नई दिल्ली: यूपी की योगी सरकार जहाँ अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर अपनी पीठ थपथपाती नजर आ रही है, तो वहीं विपक्षी नेताओं ने कामकाज के आंकलन पर योगी सरकार पर हमला बोला है। योगी सरकार द्वारा अपने कामकाज के बारे जारी चार पन्नों के विज्ञापनों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कटाक्ष किया है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि यूपी सरकार को अपने प्रचार में ये डिस्क्लेमर डलवाना चाहिए। “इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं, इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है” इससे ट्विटर पर बनाए लेखपाल को नहीं भागना पड़ेगा नेपाल।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने रोजगार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा था कि सिर्फ ट्विटर पर नौकरियां बांटी गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, “हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में रोजगार की स्थिति- बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर, लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली, भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं।”










