नई दिल्ली: कांग्रेस के कथित ‘टूलकिट’ को ट्विटर द्वारा ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बताए जाने को लेकर भारत सरकार ने आपत्ति जताई है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने साथ ही ट्विटर से ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ टैग को हटाने को भी कहा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने 18 मई को कथित ‘टूलकिट’ का एक स्क्रिनशॉट शेयर किया था। इसे बाद में कई और बीजेपी नेताओं द्वारा शेयर किया गया था।

मामला जांच के दायरे में
बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया था कि यही ‘टूलकिट’ है जिसके जरिए कांग्रेस सरकार के कोविड से निपटने के प्रयासों को कमजोर साबित करने में जुटी थी। कांग्रेस ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया था। इस बीच गुरुवार शाम ट्विटर ने भी संबित पात्रा की ओर से शेयर किए गए स्क्रिनशॉट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बता दिया था। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई थी। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अब ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ टैग को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि अभी मामला जांच के दायरे में है।

सरकार करेगी कंटेंट की सच्चाई की जांच
एनडीटीवी के अनुसार सरकार के एक सूत्र ने कहा, ‘कंटेट की सच्चाई के बारे में जांच तय करेगा न कि ट्विटर। ट्विटर को जांच के बीच में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जब मामला जांच के दायरे में हो तो ट्विटर को अपना फैसला नहीं सुनाना चाहिए।’ वहीं, कांग्रेस ने ट्विटर से संबित पात्रा सहित अन्य बीजेपी नेताओं के ट्वीट को हटाने की मांग की है।