पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों का सम्मान
लखनऊ:
पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ऑडीटोरियम में मीनाक्षी सिंह IRS अध्यक्षा वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) धर्मपत्नी राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के तत्वाधान में उ0प्र0 पुलिस विभाग में सेवारत अधिकारियों/कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में अध्यक्षा वामा सारथी मीनाक्षी सिंह का स्वागत वामा सारथी की उपाध्यक्ष रेनू रिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया एवं वामा सारथी की सदस्य नीतू पाण्डेय, श्रीमती पुनीता सिंह, बृजरानी सोनकर, श्रीमती श्वेता सेंगर व सचिव वामा सारथी चारू गाबा के साथ मंच पर स्थान ग्रहण किया गया।तत्पश्चात वामा सारथी की सचिव चारू गाबा द्वारा वामा सारथी के उद्देश्य एवं कार्यों का परिचय दिया गया।
मीनाक्षी सिंह, अध्यक्षा वामा सारथी एवं एसोसिएशन की सदस्यों द्वारा द्वारा पुलिस परिवार के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा अपने संबोधन में उ0प्र0 पुलिस परिवार के सदस्यों एवं मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि कठिन परिश्रम एवं तपस्या से कोई भी उद्उेश्य पूर्ण किया जा सकता है। अपने संबोधन में छात्र एवं छात्राओं को मोटिवेट करने के लिये वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा बहुत ही सटीक उदाहरण देते हुये डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा कथित पंक्तियों को दोहराया गया कि ’’सूर्य की तरह चमकना है तो सूर्य की तरह जलना होगा’’।
इस अवसर पर हाईस्कूल की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली मेधावी छात्रा मैत्री सिंह पुत्री उदय प्रताप सिंह, यातायात निरीक्षक तथा हाईस्कूल की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली मेधावी छात्रा ऐशना दीप पुत्री अतुल दीप सचान आरक्षी ड्राइवर एवं अन्य छात्र छात्राओं द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की सराहना करते हुये पुलिस अधिकारियो को अपना रोल मॉडल मानते हुये भविष्य में उच्च पद पर पहुच कर प्रदेश व देश की सेवा करने के अपने लक्ष्य को बताया तथा इस मुकाम पर पहुचने के लिये अपने माता-पिता के योगदान की सराहना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपने संबोधन में उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिये वामा सारथी अध्यक्षा एवं उसके सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं उ0प्र0 पुलिस परिवार के सदस्यों एवं मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि यह हमारे लिये गर्व का विषय है कि उ0प्र0 पुलिस के सेवारत कार्मिकों के 234 बच्चे विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत हैं, जिनमें से मुख्य रूप से 102 बच्चे एम0बी0बी0एस0, 93 बे0टेक0, 12 एम0टेक, 05 एम0बी0ए0 एवं अन्य संस्थाओं में हैं। उल्लेखनीय है कि इन्हीं में से 33 बच्चे आई0आई0टी0, 26 एन0आई0टी0, 11 ट्रिपल आई0टी0, 03 एन0एल0यू0, 02 ए0आई0आई0एम0एस0, 02 आई0आई0एम0 में अध्ययनरत हैं। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये और अपेक्षा की गयी की वह अपनी मेहनत व लगन से और अधिक उच्चाईयों को प्राप्त करते हुये देश का नाम गौरवान्वित करें।
इस अवसर पर आनन्द स्वरूप, पुलिस महानिदेशक, पीएचक्यू, अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, एन0 रविन्दर, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, आर0के0 भारद्वाज, पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा वामा सारथी की उपसमिति मेंटरशिप एण्ड स्किल डेवलेपमेंट समिति की रितु चौधरी, अनुराधा, च्योति धारिवाल एजुकेशन समिति की निहारिका सिंह, आरती वर्मा, वीना सिंह, मानिनी श्रीवास्तव पर्यावरण समिति की सीमा गुप्ता, मोहिता दीक्षित स्पेशल इवेन्ट समिति की काम्या कुलकर्णी, प्राची चौधरी हेल्थ एण्ड वेलनेस समिति की डा0 रिचा चौधरी, डा0 कोमल, डा0 आकांक्षा गुप्ता, डा. अरूणिमा स्पोर्ट एण्ड फिटनेस समिति की अंकिता तिवारी, श्रीमती इन्द्रा उपस्थित रहीं।








