मुरादाबाद:
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने लखनऊ के लुलु मॉल पर बड़ा बयान दिया है. आजम खान ने कहा कि लूलू मॉल का मालिक राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का फंड रेजर है. नमाजी भी वही लाया और विवाद भी उसने ही खड़ा किया. आजम खान गुरुवार को एक पुराने केस की तारीख पर पेश होने के लिए मुरादाबाद कोर्ट पहुचे थे.

महंगाई पर पूछे गए सवाल पर आजम खान ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब ऑफिस के बाबू की तनख्वाह दो-दो लाख रुपए है, तो महंगाई से क्या फर्क पड़ता है. आजम ने कहा कि देश में महंगाई कहां है देश में हर तरफ ख़ुशहाली ही ख़ुशहाली है. जहां आमदनी बहुत ज्यादा है वहां महंगाई से क्या फर्क पड़ता है. इस दौरान आजम खान ने मीडिया कर्मियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनकी सैलरी भी 5-5 लाख रुपए जरूर होगी. आजम खान गुरुवार को एक पुराने केस की तारीख पर पेश होने के लिए मुरादाबाद कोर्ट पहुचे थे.

बता दें कि सपा नेता आजम खान के खिलाफ अलग अलग अदालतों में करीब 90 केस विचाराधाीन हैं. मामलों की सुनवाई स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है. ऐसे ही एक मामले की पेशी के लिए आजम खान मुरादाबाद कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ के लुलु मॉल विवाद और महंगाई के मुद्दे पर मीडिया के सामने अपनी राय रखी.