लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तेज आंधी से एक बड़ा होर्डिंग एक स्कॉर्पियो कार पर गिर गया, जिससे गाड़ी में बैठे तीन लोग दब गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा लेकिन इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज जारी है। दोनों मृतक मां और बेटी हैं।

जानकारी के अनुसार इकाना स्टेडियम में तेज आंधी से एक विशाल होर्डिंग गिर गया। इस हादसे में होर्डिंग की जद में एक स्कॉर्पियो कार आ गई और वह नीचे दब गई। इसी के साथ उसमें बैठे तीन लोग भी उसमें दब गए। बाद में पुलिस ने मलबे में दबे तीन घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा, लेकिन इनमें से दो की जान चली गई।

इकाना स्टेडियम में लगा यह बोर्ड बहुत बड़ा था और आंधी को नहीं झेल पाया और गिर गया। हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी जद में आई स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद पहुंची पुलिस को इस विशाल होर्डिंग को कार पर से हटाने के लिए एक क्रेन की मदद लेनी पड़ी। यह होर्डिंग प्रचार आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।