• उप्र. प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संघ का चुनाव संपन्न हुआ, देर शाम जारी हुए परिणाम

लखनऊ:
उप्र. प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संघ (यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन) का चुनाव सोमवार को शहीद स्मारक के सामने गांधी भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसमे लगभग 600 सदस्यों ने प्रदेश भर से शिरकत की, बडी संख्या में महिलाएं भी रहीं। प्रथम दिन अधिवेशन और सोमवार को प्रांतीय चुनाव (मतदान) हुआ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा मुख्य चुनाव अधिकारी और वन विभाग कर्मचारी संघ उप्र. के अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह चुनाव अधिकारी रहे। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि संघ के अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार रावत एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए, जबकि कमल कुमार श्रीवास्तव पहली बार महामंत्री चुने गए।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि गांधी भवन सभागार में विधि सम्मत चुनाव में प्रदेश भर से स्थायी लैब टेक्नीशियनों ने बैलेट के माध्यम से अपने मत का बढ़-चढ़कर प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद गणना में अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत और महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव को सबसे अधिक मत मिले। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नरेश पटेल, सचिव अमित शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमेश यादव चुने गए। बाकी कार्यकारिणी बाद में घोषित होगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश रावत व महामंत्री कमल कुमार ने कहा कि प्रदेश भर के लैब टेक्निशियनों की मांगों को शासन प्रशासन से पूरा कराया जाएगा। जरूरत पड़ी तो संघ आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा।