सेफ सोसाइटी संस्था व एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मैंस्ट्रुअल हाइजीन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ:
मैंस्ट्रुअल हाइजीन और पर्यावरण विषय पर सेफ सोसाइटी संस्था व एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बीकेटी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोरियों व महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों, मैंस्ट्रुअल हाइजीन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान किशोरियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ की पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दृष्टि से मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल करने वाले सैनेट्री पैड्स को खुले में नहीं फेंकना चाहिए। इससे संक्रमण फैलने का भी डर रहता है। उन्होंने बताया हर महीने हमारे देश में ही लाखों बिलियन से ऊपर माहवारी सम्बन्धी कचरा पैदा होता है जो कि सैनिटरी पैड्स की देन है। यह इस्तेमाल किये हुए नैपकिन बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में महिलाओं को इस्तेमाल सैनिटरी पैड्स का उचित ढंग से निस्तारण अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान सेफ सोसायटी संस्था के महिला आजीविका कार्यक्रम की प्रबंधक विभा मिश्रा ने कहा कि आज भी हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं मासिक धर्म को लेकर कई तरह की भ्रांतियों से घिरी हुई हैं। इसे एक बीमारी के तौर पर देखती हैं और मासिक धर्म के दौरान सैनेट्री पैड का इस्तेमाल न करके मिट्टी, राख और कपड़ों आदि का इस्तेमाल करती हैं और किशोरावस्था में ही वो यूटीआइ, वैजाइनल इंफेक्शन आदि का शिकार हो जाती है। कई मामले और ज्यादा गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में महिलाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में सेफ सोसायटी संस्था की विभा मिश्रा, एचसीएल फाउंडेशन की शीतल कुमारी और सेफ सोसायटी संस्था व एचसीएल फाउंडेशन के कई कर्मचारी मौजूद रहे।