गांव मे रहा अफरा-तफरी का माहौल, काबू में करने हेतु लगाया गया पिंजड़ा

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगल मटेरा के मजरा पटहागौढ़ी में तेन्दुएं ने दिनभर आतंक मचाया और पुलिस के उपनिरीक्षक व फारेस्ट गार्ड समेत सात लोगो को घायल कर दिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार गुरूवार की सुबह धौरहरा रेंज से सटे पटहागौढ़ी गांव के आसपास कतर्निया जंगल से निकले तेन्दुएं ने घर के बाहर हैण्डपम्प पर पानी भर रहे शेखर (12) पुत्र प्रेमचंद पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बालक की चीख पुकार सुन दौड़े ग्रामीणों ने तेन्दुएं को खदेड़ा तो शौच के लिये जा रहे सिपाही (25) पुत्र राम आसरे पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया। इस बीच ग्रामीणो ने हांका लगाकर तेन्दुएं को भगाने की कोशिश पर अचानक पलटकर लौटे तेन्दुएं ने भिखारी (18) पुत्र गार्गी प्रसाद व छोटे लाल (20) पुत्र माधव पर हमला कर दोनो को घायल कर दिया।

तेन्दुएं के पटहागौढ़ी मे आने की सूचना पाकर मौके पर बाइक से जा रहे मुर्तिहा कोतवाली के उपनिरीक्षक राज कुमार पर सड़क किनारे झाड़ी मे छिपे तेन्दुएं ने हमलाकर दिया। दारोगा बाइक समेत जमीन पर गिर गये और बाइक पर पीछे बैठा आरक्षी भी घायल हो गया। उधर, तेन्दुएं की तलाश मे टोह लेती वन विभाग की टीम मे सम्मिलित धौरहरा वन रेंज के वाचर बृजेश कुमार शुक्ला पर तेन्दुएं ने हमला कर उनको भी घायल कर दिया। सात लोगो को घायल करने के बाद तेन्दुआ गांव के ही तालाब के पास झाड़ियो मे जा छिपा।

तेन्दुएं के आतंक की सूचना पाकर धौरहरा के वन रेंज अधिकारी अनिल शाह, वन दरोगा अशफाक खान, डब्लू.डब्लू.एफ. के परियोजना अधिकारी दबीर हसन, फील्ड सहायक मंसूर अली, मुर्तिहा कोतवाली के प्रभारी अशोक कुमार, मोतीपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और तालाब के आसपास बड़े इलाके मे खाबड़ व पिंजड़े को लगाकर तेन्दुएं को काबू मेें करने की कवायद शुरू की।

तेन्दुएं के हमले मे गई मासूम की जान

बहराइच: लखीमपुर जिले से सटे खैरीघाट थाने के डल्लापुरवा गांव में तेन्दुएं ने हमला कर 3 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतार दिया।


प्राप्त सूचना के अनुसार डल्लापुरवा गांव में घर के बाहर खेल रहे मोतीलाल के 3 वर्षीय पुत्र विकल पर तेन्दुएं ने हमलाकर उसे मार डाला। तेन्दुएं के अचानक हमले के बाद ग्रामीणों ने लाठी-डण्डे लेकर तेन्दुएं को दौड़ाया तो तेन्दुआ गांव के बाहर झाड़ियो मे जा छुपा। बालक की मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर खैरीघाट थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, नानपारा रेंजर राशिद जमील दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गांव में पिंजड़ा लगवाकर तेन्दुएं को पकड़ने की कोशिश शुरू की।