कहा, क्षेत्र मे एकल केस व परिजनो की रिपोर्ट मिली निगेटिव

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: पूर्व मंत्री व भाजपा की नगर विधायक अनुपमा जायसवाल ने प्रदेश मुखिया को पत्र पे्रषित कर नगर क्षेत्र के कन्टेनमेन्ट जोन के एरिया को सीमित करने व मुख्य बाजार को हाॅटस्पाट से मुक्त किये जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में नगर विधायक ने कहा कि विगत सप्ताह पूर्व मोहल्ला ब्राहमणीपुरा में दिल्ली से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मोहल्ले के साथ उससे लगी चैक की प्रमुख बाजार को हाॅटस्पाट घोषित कर सील कर दिया गया। प्रमुख बाजार में 70 प्रतिशत सबसे आवश्यक थोक दवाओ की दुकाने है और हाॅटस्पाट के चलते 70 प्रतिशत दवा की दुकाने बंद है। ऐसी विषम स्थिति में आमजन व व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

नगर विधायक अनुपमा जायसवाल


श्रीमती जायसवाल ने जनहित में हाॅटस्पाट क्षेत्र की उच्च स्तरीय जांच कराकर कन्टेनमेन्ट जोन को सीमित कर मुख्य बाजार को खोलने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की। पत्र में उन्होने कहा कि हाॅटस्पाट क्षेत्र में एकल कोरोना पाजिटिव केस के अतिरिक्त कोई नया केस नही मिला और संक्रमित युवक के परिवार के सदस्यो की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है।