अदनान
टीम इंडिया के कप्तान और विश्व क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज़ विराट कोहली विश्व कप के बाद सफ़ेद गेंद की क्रिकेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं, क्योंकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का बोझ अब उनकी बल्लेबाज़ी पर साफ़ नज़र आने लगा है.

पिछले कुछ महीनों में जब-जब कोहली के प्रदर्शन में गिरावट आयी और जब-जब रोहित का बल्ला बोला, तब-तब सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने जोर पकड़ा कि रोहित को सफेद गेंद संस्करण में कप्तानी सौंप देनी चाहिए. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बतौर कप्तान विराट का लगातार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम होना रही है. लेकिन कोहली के निर्णय की जो वजह सामने आयी है, वह अलग ही है.

सूत्रों के मुताबिक विराट ने काफी पहले ही इस बारे में रोहित और टीम मैनेजमेंट को खुलकर बता दिया कि वह अपना पूरा ध्यान अपनी बैटिंग और विश्व कप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रुतबे को बरकरार रखने पर लगाना चाहते हैं. हालिया समय में विराट ने खुद महसूस किया कि तीनों फॉर्मेटों में बोझ के कारण उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है और अब वह इस असर को मिटाकर पहले जैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं.

सूत्रों के अनुसार इस फैसले को लेकर विराट कोहली विश्व कप के बाद खुद ही सही समय पर ऐलान करेंगे. वहीं, बीसीसीआई भी काफी समय से महसूस कर रहा था कि कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है और अब समय आ गया है कि कोहली की कप्तानी के बोझ का बंटवारा किया जाए. सूत्र के अनुसार खुद विराट ने ही सबसे पहले यह महसूस किया कि बोझ का असर उनकी बैटिंग पर पड़ रहा है और इससे नुकसान हो रहा है.