IGA में पीपल्स जस्टिस पार्टी की भूमिका से साफ़ इंकार

लखनऊ ब्यूरो
पिछले दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित, रविन्द्रालय में के सियासी दलों के नेताओं ने मौजूदा सरकार के विरुद्ध भारतीय महा गठबंधन (आईजीए) के नाम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें पीपल्स जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलियास आज़मी (पूर्व सांसद) भी बतौर अतिथि उपस्थित हुए।

लखनऊ स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से राष्ट्रीय अध्यक्ष इलियास आज़मी ने साफ किया कि भारतीय महा गठबंधन में ‘पीपल्स जस्टिस पार्टी’ (पीजेपी) की कोई भूमिका नहीं है। पूर्व सांसद आज़मी जी ने कहा कि ‘भारतीय महा गठबंधन के कार्यक्रम में मेरी शिरकत महज़ एक मेहमान की तौर पर रही, वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं बताना चाहूंगा कि हमारी पार्टी अभी किसी भी गठबंधन के साथ नहीं है।

श्री आज़मी कहा कि राज कुमार सैनी, मौलाना सलमान नदवी और मौलाना तौकीर रज़ा के कार्य-प्रणाली आरएसएस, मोहन भागवत व श्री श्री रविशंकर की शैली का हिस्सा लग रहा है। इसलिए विपरीत विचारधाराओं का मिलन असंभव है। पीपल्स जस्टिस पार्टी समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करेगी, जिसमें बाबा साहेब आंबेडकर, डॉ० फरीदी के विचार सम्मिलित हों।