दिल्ली:
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस को हरा दिया। इस मैच में जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह जिन्होंने आखिरी ओवर डालने आए यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़े. इस प्रदर्शन के बाद जहां एक तरफ लोग रिंकू सिंह की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्षी टीम केकेआर और कई पूर्व खिलाडियों ने यश दयाल के लिए एक खास संदेश दिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा गेंदबाज यश दयाल के लिए ट्वीट कर उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी. कोलकाता ने यश दयाल को चैंपियन बताया। केकेआर ने ट्वीट किया- चिन अप लाड मैदान में यह सिर्फ एक कठिन दिन था, सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ होता है। तुम एक चैंपियन हो, यश, और तुम मजबूत वापसी करने वाले हो।’

वहीं पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने उन्हें मोटिवेट किया। पठान ने ट्वीट किया कि- ‘अरे यश दयाल दोस्त, आज के खेल के बारे में भूल जाओ जैसे तुम अगले मैच में जाने के लिए मैदान पर अच्छे दिनों के बारे में भूल जाते हो। अगर आप मजबूत रहेंगे, तो आप चीजों को घुमाने में सक्षम होंगे।

मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए। 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर साथी खिलाड़ी उमेश यादव ने सिंगल लिया और स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी. इसके बाद इस खिलाड़ी ने अगली 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.