टीम इंस्टेंटखबर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का इलाज अब अपने लठैतों से करेंगे। चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने कहा कि हर इलाके से 1 हजार लट्ठ वाले किसानों का इलाज करेंगे.

सीएम खट्टर ने कहा- उठालो लठ ! उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो ! देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे ! इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

खट्टर के बयान पर संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेशर्मी से कार्यकर्ताओं को लाठियों को उठाने और किसानों पर हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया है. एसकेएम भाजपा सीएम के हिंसक इरादे की कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि वह तुरंत माफी मांगे, और अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा दें.