लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने 7 मई को होने वाली अलविदा की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की है. मौलाना ने कहा की अलविदा की नमाज भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही अदा करी जाए और मस्जिद में सिर्फ 5 ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अलविदा की नमाज़ पढ़ें.

मौलाना खालिद रशीद ने लोगों से अपील करी कि ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर ही अलविदा की नमाज़ पढ़े और दुआ करें की भारत से जल्द से जल्द कोविड-19 का संक्रमण खत्म हो जाए. मौलाना ने यह भी बताया की अलविदा के मौके पर लोग एक दूसरे से में गले ना मिलें ना ही हाथ मिलाएं बल्कि अपने–अपने घरों में रहकर ही इबादत करें. एडवाइजरी में मौलाना खालिद रशीद ने घर में अलविदा की नमाज़ पढ़ने का तौर तरीका भी बताया.