कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का तीसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक आईपीएल का खिताब एक बार जीता है तो वहीं केकेआर 2 बार यह कमाल करने में सफल रहा है. कागज में दोनों टीमों शानदार हैं और एक दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. हैदराबाद की टीम पिछले 5 साल से प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है तो वहीं केकेआऱ की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. केकेआऱ ने आईपीएल ऑक्शन में शाकिब अल हसन और बेन कटिंग को खरीदा है जिससे आंद्रे रसेल और नरेन जैसे खिलाड़ी पर दवाब कम होगा. दिनेश कार्तिक का फॉर्म पिछले सीजन में अच्छा नहीं रहा था लेकिन कुछ समय से कार्तिक जबरदस्त फॉर्म में हैं और अपने फॉर्म को वो आईपीएल मैचों में बनाए रखना चाहेंगे. इसके अलावा इयोन मॉर्गेन की कप्तानी में केकेआर नई उम्मीद के साथ इस सीजन में उतरेगा.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी और बल्लेबाजी शानदार रही है. ऐसे में एक बार फिर इस सीजन में वॉर्नर अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को बनाए रखते हुए टीम की नैय्या पार लगाने की कोशिश करेंगे. बेयरस्टो और वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी काफी खतरनाक हैं. आईपीएल के इतिहास में इन दोनों के नाम बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हैं और उनकी गेंदबाजी आग उगल रही है. इसके अलावा टी नटराजन, सैम करेन, राशिद खान, शाहबाज, केदार जाधव और जेसन होल्डर के टीम में होने से हैदराबाद की टीम काफी तगड़ी टीम दिखाई पड़ रही है. 2016 में हैदराबाद ने खिताब जीता था. उस सीजन में वॉर्नर ने बल्लेबाजी से धमाल मचाया था.