लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित करते कहा कि शीघ्र ही लखनऊ को एक इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर दिया जाएगा, जहां देश और दुनिया के हर बड़े कार्यक्रम को एक इण्टीग्रेटेड सेण्टर में सम्पन्न कराने में सफलता प्राप्त होगी। लखनऊ में अनेक नए कार्यक्रमों के साथ ही, लखनऊ को नई पहचान दिलाने के लिए कार्य प्रारम्भ किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ के प्रबुद्धजनों का आह्वान किया कि हम सभी को इसके लिए अभी से वातावरण तैयार करना होगा। हमारे सिटी की स्वच्छता, संरक्षण, इसकी ऐतिहासिक और पौराणिक पृष्ठभूमि को संरक्षित करते हुए, इसे नए कलेवर और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के साथ-साथ देश और दुनिया के अत्याधुनिक शहर के तौर पर विकसित करने के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। लखनऊ में इस कार्य को आगे बढ़ाने की क्षमता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ की ज़री-ज़रदोज़ी का कार्य, एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से वैश्विक मंच पर अपनी नई पहचान बना रहा है। अनेक ऐतिहासिक घटनाओं के साक्षी लखनऊ को उसका गौरव दिलाने के कार्य को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी, अमृत योजना तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगरीय योजना के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट को चालू करने तथा भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय की ओर से लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही है। बदलते हुए लखनऊ को स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित करने के लिए हम सभी को प्रतिबद्धता के साथ जुड़ना होगा। 10 से 12 फरवरी, 2023 को लखनऊ में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश और दुनिया के 10,000 से अधिक उद्यमी और निवेशक आएंगे और प्रदेश के विकास के सम्बन्ध में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने तथा परिवहन को सुगम बनाने के लिए शहीद पथ का निर्माण किया गया। इसी क्रम में किसान पथ का निर्माण शहर के बाहरी रिंग रोड के रूप में कराया जा रहा है। यह बेहतरीन कनेक्टिविटी और लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने के लिए एक नए अभियान का हिस्सा है। साथ ही, लखनऊ विकास प्राधिकरण के माध्यम से एक अभिनव प्रयास के रूप में ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ नगर निगम ने मुम्बई स्टॉक एक्चेंज में प्रदेश का पहला बॉण्ड जारी किया है। अपना बॉण्ड जारी किया जाना, किसी भी नगर निकाय के लिए बहुत प्रतिष्ठा की बात है। बॉण्ड के माध्यम से जो धनराशि आती है, उसे आवासीय योजना के साथ जोड़कर नगर निकाय उसके माध्यम से आय को बढ़ाने का कार्य करता है।