स्पोर्ट्स डेस्क
मराकश यानि मोरक्को ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 6 दिसंबरको एजुकेशन स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने 7 वें नंबर की टीम स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से पराजित किया. दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय तक 0-0 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. मोरक्को की जीत के हीरो निश्चित तौर पर गोलकीपर यासिन बोनो रहे जिन्होंने स्पेन को शूटआउट में एक भी गोल नहीं करने दिया और कुल तीन स्पॉट किक्स का बचाव किया।

पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को के लिए अब्देलहमिद सबिरी, हकीम जिएच और अशरफ हकीमी ने गोल किए. केवल बी. बेनाउन गोल करने में नाकाम रहे. वहीं स्पेन के लिए पाब्लो सराबिया, कार्लोस सोलर और सर्जियो बुस्केट्स गोल दागने में चूक गए.

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ. मोरक्को ने पहले हाफ में तीन गोल अटेंप किए लेकिन सिर्फ एक ही शॉट टारगेट पर रहा. वहीं स्पेन ने सिर्फ एक प्रयास किया जो ऑफ टारगेट रहा है. 1966 के बाद से विश्व कप के किसी मैच के पहले हाफ में स्पेनिश टीम का यह सबसे कम अटेंप रहा. हालांकि बॉल पजेशन के मामले में स्पेनिश टीम मोरक्को से आगे रही और उसने लगभग 69 फीसदी समय बॉल अपने पास रखा. स्पेनिश टीम छोटे-छोटे पास करने में माहिर है, ऐसे में वह इस मामले में मोरक्को पर भारी पड़ी.

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोचक मुकबला हुआ. हालांकि स्पेन के पास गोल करने के कुछ मौके बने थे. उदाहरण के लिए निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले फ्री-किक पर स्पेन गोल करने के बेहद करीब पहुंच गया था लेकिन विपक्षी गोलकीपर ने बेहतरीन सेव करके उसे कॉर्नर में तब्दील कर दिया. इसके बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया, जहां दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.