फतेहपुर बाराबंकी: कोविड-19 महामारी में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों व सरकारी संस्थाओं में आजादी दिवस सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ बडी ही सादगी के साथ मनाया गया। वही तहसीलदार ने काशीराम कालोनी में निवास कर रहे गरीब परिवार में मिठाई का भी वितरण किया।

मालूम हो कि बीते शनिवार को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर में क्षेत्र में गजब का उत्साह देखने को मिला। हांलाकि इस बार कोरोना महामारी के कारण ध्वजारोहण सुबह 9 बजे सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ किया गया। गाइड लाइन के अनुसार इस बार कोई भीड भाड वाला कार्यक्रम नही किया गया। तहसील परिसर में एसडीएम पंकज सिंह ने ध्वजा रोहण किया वहीं कोतवाली मे कोतवाल धर्मवीर सिंह ने विकास खण्ड कार्यालय मे बीडीओ ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया।

फतेहपुर नगर पंचायत में अध्यक्षा निगहत मश्कूर भी स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत में दिखाई दी, व नगर पंचायत बेंलहरा में चेयरमैन कुरैशा बेगम ने झण्डा रोहण किया। तहसील दि बार एसोसियेशन में अध्यक्ष हरिनाम वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

नगर के वारिस चिल्डेन्स एकेडमी, आचार्य श्री चन्द्रदेव इण्टर कालेज, नेषनल इंटर कालेज, स्पेक्ट्रम एकेडमी, लेफ्टीनेन्ट बालिका महाविद्यालय, कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय, राजकीय इंटर कालेज निन्दूरा, पारिजात आई टी आई इसरौली आदि सभी विद्यालयों में स्वतन्त्रता दिवस बडे की हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।ं इस राष्ट्रीय पर्व पर तहसीलदार राहुल सिंह नगर की काशीराम कालोनी पहुंचे और गरीब परिवार के बच्चों को मिठाई वितरित करते हुए लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया।

पुलिस कप्तान ने दिया नए पुलिस क्लब का तोहफा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाराबंकी ज़िले के कप्तान अरविंद चतुर्वेदी ने पुलिसकर्मियों को नए पुलिस क्लब का तोहफा दिया| दरअसल 1934 में बने पुलिस क्लब की हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी लेकिन मौजूदा पुलिस कप्तान ने पुलिसकर्मियों व जनसहयोग से निर्माण कार्य कराकर पुलिस कर्मियों की रहने ठहरने की समस्याओं को दूर करने का एक सफल प्रयास किया है, नए पुलिस क्लब में पार्क, किचन व नए कमरों का निर्माण कराया गया है| इन कमरों का नाम भारत की प्रमुख नदियों के नाम पर रखा गया है|