Tauqeer Siddiqui

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में भी तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है| देश में आज कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा पचास हज़ार को पार कर गया वहीँ आज 63 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किया गए| देश में इस वायरस से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब 25 लाख 89 हज़ार 208 हो गयी है| covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 50,084 लोगों की मौत हो चुकी है। आज कोरोना संक्रमण के 63,986 मामले दर्ज किये गए जबकि 951 लोगों की मौत हुई|

Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,020 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 5,84,754 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 322 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19,749 हो चुका है।

Tamil Nadu: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,860 नए मामले मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,32,105 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 5,641 लोगों की मौत भी हो चुकी है।आज 127 लोगों की मौत हुई है |

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 8,732 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2,81,817 पर पहुंच गया है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2,562 हो गया है| आज कोरोना से 87 लोगों की मौत हुई है |

Delhi: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,276 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,51,928 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,188 तक पहुंच गया।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4,774 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 1,50,061 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 2,393 लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज 58 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाई है |

Gujrat: गुजरात में अब तक 77,663 संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,094 नए मामले सामने आए। राज्य में 19 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,765 मरीजों की जान जा चुकी है।