नई दिल्ली: नोकिया की ओर से बेहतरीन फीचर्स और स्टॉक ऐंड्रॉयड वाले कई स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं और जल्द ही कंपनी Nokia 5.3 भी लॉन्च कर सकती है। The Mobile Indian की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि एचएमडी ग्लोबल इस फोन का ऑफिशल लॉन्च अगस्त में ही कर सकता है। नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर इस फोन का पेज भी लाइव हो गया है और लिस्टिंग से Nokia 5.3 के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।

नोकिया के नए डिवाइस में यूजर्स को दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं और इसे बजट या मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। 180 ग्राम वजन वाले इस फोन की मोटाई 8.5mm होगी और इसमें 6.55 इंच का LCD पैनल मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह स्क्रीन HD+ रेजॉलूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करेगी। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम दी जा सकती है।

फोन में 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 10 मिलेगा और अगले 2 साल तक इसे सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स मिलते रहेंगे। डिवाइस में गूगल असिस्टेंट ऐक्सेस करने के लिए हार्डवेयर बटन दिया गया है। Nokia 5.3 में 4000mAh बैटरी 5V/2A चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिलेगी। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी दी जाएगी।

फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा रियर पैनल पर गोल मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। यानी कि इसमें क्वॉड कैमरा मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 17,000 रुपये के आसपास हो सकती है।