टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अंबेडकरनगर में अपने चुनावी भाषण में अखिलेश यादव को नया नाम देते हुआ कहा ‘अखिलेश अली जिन्ना’ कहा. इसके अलावा उन्होंने एक ख़ास समुदाय वालों को जाली टोपी वाले गुंडे भी कहा.

अंबेडकनगर में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं उन्हें अखिलेश यादव कह कर नहीं बुलाता बल्कि अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं. वो पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, ये अवसरवाद है. अगर वो पिछड़ों की इज्ज़त करते तो फिर एसपी को 2012-17 के लिए बहुमत मिलता”.

केशव प्रसाद मौर्या ने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है कि बैकवर्ड 2014 के बाद भी इनके साथ नहीं गए और वो 2022 के बाद भी इनके साथ नहीं जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को यहां विपक्ष विशेषकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में जाली टोपी वाले गुंडे व्यापारियों को डराने, धमकाने का काम करते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद वे गुंडे दिखाई नहीं दे रहे.

मौर्य यहां बीजेपी की ओर से आयोजित मंडलीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.