लखनऊ
लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व विजय लक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन समाज की मजबूती के लिए लखनऊ के गांव सरोसा में लक्ष्य कमांडर माधुरी रावत के निवास स्थान पर लक्ष्य संगठन के चौथे कार्यालय का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से किया तथा इस अवसर पर मिठाई बांटी गई और एक भीम चर्चा का आयोजन भी किया गया व लक्ष्य की कमांडरों ने गांव में एक जागरुकता रैली निकाली तथा बाबा साहब के सम्मान में जोरदार नारे लगाए l

यहां यह बता दें कि लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों से सीधा संवाद साधने के लिए “लक्ष्य–100 कार्यालय” खोलने का अभियान समाज के बीच में चला रखा है और इस अभियान में समाज के लोग खासतौर से महिलाएं बढ़चढकर हिस्सा ले रही है अर्थात् वे इसको उत्सव के रूप में मना रही है l

अगर महिलाएं ठान लें तो देश में परिवर्तन का तूफान खड़ा हो जायेगा, इतिहास इस बात का गवाह है l वैसे तो कट्टरपंथियों ने देश की सभी महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा है और बहुजन समाज की महिलाओं को उनके अधिकारों से ही नही बल्कि उनको तो मानवीय मूल्यों से दूर भी रखा गया और उनको पूर्ण रूप से इन कट्टरपंथियों ने स्वतंत्र दी ही नही, इसीलिए उनको आगे बढ़ने के अवसर मिल ही नही पाए और वे जीवन के हर क्षेत्र में पिछड़ी रह गई। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कही ।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश में सभी बहुजनों के अधिकारों को सुरक्षित रखने लिए सभी कट्टरपंथियों से दो दो हाथ करके उनको मानवीय अधिकार दिए और आगे बढ़ने का मौका दिया। हमें उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए और समाज को जागरूकता में बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए l

इस अभियान में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, विजय लक्ष्मी गौतम, देवकी बौद्ध, अनिता प्रसाद, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, नीलाम चौधरी, मंजु सिंह, मीना सुमन, पुष्पा भारती, सुमन बौद्ध, सरवन, शैलेंद्र राज, अखिलेश गौतम, रामबरन, रुचि गौतम, वर्तिका, आशा देवी शामिल रहीं l