राजनीति

सत्ता मिले न मिले सच बोलता रहूंगा, क्योंकि मैं हिन्दू हूँ हिंदुत्ववादी नहीं: जयपुर में गरजे राहुल

टीम इंस्टेंटखबर
जयपुर में मंहगाई हटाओ रैली को सम्बोधित करते राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू कभी नहीं डरता लेकिन हिंदुत्ववादी डरता है. उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए. ये देश हिंदूओं का देश है, हिदुत्वावदियों का नहीं. अगर आज इस देश में महंगाई है तो वो हिंदुत्ववादी सत्ता की वजह से है. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी कहते थे मुझे सच चाहिए सत्ता नहीं. लेकिन ये हिंदुत्ववादी कहते हैं कि हमें सत्ता चाहिए, सच से कोई मतलब नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि दो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती. क्या दो जीवों की एक आत्मा हो सकती है? वैसे ही दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता. हर शब्द का अगल मतलब होता है. देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है. दो अलग शब्दों की. एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द हिंदूत्ववादी . ये दो अलग शब्द है. राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे. गोड़ से हिदुत्ववादी था. महात्मा गांधी ने किताब लिखी सत्य के साथ मेरे प्रयोग और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मार दी.

राहुल गांधी ने कहा कि आप शास्त्र पढ़िए, रामायण पढ़िए, गीता पढ़िए. मुझे एक जगह दिखा दीजिए कहा लिखा है गरीब को कुचलना है. गीता में कृष्ण ने अर्जुन से ये नहीं कहा अपने भाइयों को सत्ता से लिए मारो. कृष्ण ने अर्जुन से कहा कि अपने भाइयों को सच्चाई के लिए मारो. राहुल गांधी ने कहा कि ये तो इस रैली को पांच मिनट के लिए दिखाएंगे ये उनके गुलाम हैं. 3 हजार साल से हिंदू को कोई नहीं दबा पाया. अब भी नहीं हो सकता. नरेंद्र मोदी और उनके दोस्तों ने 7 साल में भारत को बर्बाद कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि हम समझे कि किसान इस देश की रीड़ की हड्डी है. उसके बिना कुछ नहीं हो सकता. नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की छाती में चाकू मारा. वो भी पीछे से. क्योंकि वो हिंदुत्ववादी हैं. इसके बाद जब हिंदूवादी किसान हिदुत्ववादी के सामने खड़ा हुआ तो माफी मांगी. पंजाब सरकार ने 400 शहीद किसानों के परिवार को 5 लाख रुपए दिए. 152 किसानों को रोजगार दिया बाकि को भी जल्द दे देंगे.

चीन की सेना हमारे देश के अंदर आ जाती है. नरेंद्र मोदी मना कर देते हैं. फिर रक्षा मंत्रालय कहता है चीन हमारे देश में है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को इस आक्रमण के खिलाफ खड़ा होना होगा. आप देखना ये देश, ये राजस्थान एक आवाज पर खड़ा होगा. नरेंद्र मोदी को रास्ता दिखाएगा. कोरोना में लोग पैदल चले, सैकड़ों लोग सड़को पर मर गए. नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि थाली बजाओ, फोन की लाइट जलाओ और मर जाओ. आज रोजगार खत्म हो गया है. क्योंकि रोजगार किसान पैदा करता है. राहूल गांधी ने कहा देश को सच्चाई पहचानी होगी. मैं हिंदू हूं, मैं हिंदुत्ववादी नहीं हूं. मैं नहीं डरता. आप लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं. आप इस देश औऱ कांग्रेस पार्टी की शक्ति हैं. आप भी मत डरिए, डरने की कोई जरूरत नहीं है.

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024