टीम इंस्टेंटखबर
जैसे जैसे यूपी चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, योजनाओं के शिलान्यास, लोकर्पणों की भरमार हो रही है. सरकार की गरीबों पर चुनावी मेहरबानियाँ बढ़ती जा रही हैं. अब इसी कड़ी में योगी सरकार ने दोगुना राशन योजना शुरू की है.

आज से पूरे यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त डबल राशन मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह-सुबह इस योजना का शुभारंभ किया। पीएम और सीएम अन्न वितरण योजना के लाभर्थियों को दोगुना राशन दिया जाएगा।

राशन के साथ ही दाल, खाद्य तेल और नमक का भी वितरण किया जाएगा। हर यूनिट पर हर महीने 10 किलो मुफ्त राशन मिलेगा। इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी अब दोगुना होकर 70 किलो हो जाएगा। यूपी की 80 हजार राशन दुकानों पर ये कार्यक्रम किया जा रहा है।

गरीबों, मजदूरों और किसानों को सहारा देने के लिए शुरू किए जा रहे इस अभियान की निगरानी अफसरों के साथ ही सांसद और विधायक भी करेंगे। दरअसल, कोरोना महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने तीन नवंबर को प्रदेश सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा अयोध्या से की थी।

उसके बाद से यूपी के पात्र कार्डधारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। केंद्र ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी निश्शुल्क दिया जा रहा है।