हयातुर्रहमान
बाराबंकी: हर खुशी और उत्साह के मौके पर वृक्षारोपण की परम्परा के तहत भाई बहन के प्यार को समर्पित विशेष पर्व रक्षाबन्धन के पूर्व दिवस पर रविवार को ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना के नवाबगंज तहसील प्रभारी कुलदीप त्यागी के निर्देशन में ग्राम दरामनगर के ग्रीन गैंग टीम लीडर अभिषेक वर्मा के साथ पर्यावरण सैनिक हिमांशु वर्मा, अंकुश वर्मा, विवेक वर्मा, विकास वर्मा, आनंद वर्मा और नितेश वर्मा आदि ने आम, अमरूद, नीम, गुलाब और गुड़हल आदि के पेड़ रोपित किये।

वृक्षारोपण के दौरान अभिषेक वर्मा ने बताया कि ये पेड़ ही हमारे सच्चे मित्र हैं जो कि जीवनभर हमारा साथ देते हैं और हमें आक्सीजन देकर हर पल हमारे जीवन की रक्षा करते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि धरती पर समस्त जीवों का जीवन सुगम सरल बना रहे।

इसी प्रकार ग्राम सँराय अकबराबाद में भी बंकी ब्लॉक प्रभारी नित्यानन्द के निर्देशन में पर्यावरण सैनिक रवि और राहुल वर्मा ने सागौन के 40 पेड़ खेतो की मेड़ पर लगाते हुए धरती को हरीभरी बनाए रखने के संकल्प को दुहराया।