नई दिल्ली: सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा आज भाजपा में शामिल हो गए। मदन शर्मा वहीं हैं जिन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पीटा। सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी ने कहा कि जब उन्होंने मुझे बात करने के लिए बुलाया तो बात नहीं की और ताबड़तोड़ मारना शुरू कर दिया और बोल रहे थे कि ये RSS और बीजेपी का चमचा है। उन्होंने कहा ‘मैं घोषणा करता हूं कि मैं आज से RSS और बीजेपी से जुड़ गया हूं क्योंकि जब मुझे मारा गया तो इनका नाम लेकर इल्जाम लगाया।’

उद्धव ठाकरे का विवादित कार्टून किया था शेयर
कहा जाता है कि मदन शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक विवादित कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिससे शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज़ हो गए थे और कथित रूप से पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ हाथापाई की थी|

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर शिकायत की। उन्होंने कहा कि ‘जो घटना हुई वो राज्यपाल को बताई और जो धाराएं आरोपियों पर लगी हैं वो कमजोर हैं। राज्यपाल जी ने कहा है कि हम इस पर कार्रवाई करेंगे। मैंने ये भी मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लाया जाए, राज्यपाल ने कहा कि वो केंद्र सरकार से इस पर बात करेंगे।’