नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में बुधवार को 1233 कोविड-19 नए मामले सामने आए, जबकि 34 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16758 हो गई और अब तक राज्य में 651 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया, “महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से 34 मौतें दर्ज की गई और कोविड-19 के 1233 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 16,758 हो गई है और मौत का आंकड़ा 651 पहुंच गया है।”

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मुंबई प्रभावित है और यहां 10 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई के धारावी में बुधवार को 68 नए मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की मौत हुई है। इलाके में अब तक कोरोना वायरस के कुल 733 केस सामने आ चुके हैं और अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।