कानपूर: पनकी मंदिर पुलिस चौकी के पीछे नशेबाजी में युवकों ने किन्नर गुरु की लाठी-डंडों से पीट पीट हत्या कर दी। गुरु को बेरहमी से पीटता देख चेला पास की पुलिस चौकी पहुंचा। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने चेले को थाने जाने की बात कह भगा दिया। इलाहाबाद के सिरसा गांव निवासी किन्नर गुरु काजल उर्फ कन्हैया 35 पनकी मंदिर पुलिस चौकी के पीछे झोपड़पट्टी में अपने चेलों धर्मेंद्र, राहुल के साथ रहती थी।

गुरु काजल से इलाके में रहने वाले शीलू राजपूत मोनू काड़ा और एक अन्य युवक मिलने आया। जहां तीनों युवकों ने काजल गुरु के साथ बैठकर शराब पी। तभी मोबाइल को लेकर काजल गुरु का शीलू से विवाद हो गया। विरोध करने पर तीनों ने काजल गुरु को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।गुरु को पीटता देख धर्मेंद्र पास की चौकी पर दौड़ कर पहुंचा। जहां मामले की जानकारी सुन लापरवाह पुलिसकर्मियों ने थाने जाने की बात कही। जिसके बाद चेले ने काजल की बहन अनीता को मामले की जानकारी दी। बुधवार सुबह घटना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।