मुंबई पुलिस ने लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शो के निर्माता असित मोदी, संचालन प्रमुख सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शो की कास्ट में से सिर्फ एक एक्ट्रेस ने सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की एक एक्ट्रेस ने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज पर वर्कप्लेस पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। पुलिस ने एक्ट्रेस का बयान भी दर्ज किया था। अब पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शो के दौरान पहले उनके साथ छेड़छाड़ की थी। लेकिन नौकरी से निकाले जाने के डर से वह चुप रही। लेकिन जब बात हद से आगे बढ़ गई तो एक्ट्रेस ने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कई आरोप लगाए।

आपको बता दें कि लंबे समय तक तारक मेहता शो से जुड़े रहने के बाद कई कंटेस्टेंट्स ने शो छोड़ दिया और मेकर्स पर चीटिंग का आरोप भी लगाया. इसमें तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा, मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला और बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया का नाम शामिल है. लेकिन असित मोदी ने सभी आरोपों का खंडन किया है।