जैसा कि पहले ही अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि विवादित फिल्म आदिपुरुष सोमवार को धराशाई हो जाएगी और हुआ भी वैसा है, निगेटिव पब्लिसिटी की वजह से फिल्म सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, पहले तीन दिनों में हिंदी वर्जन ने जहाँ 100 करोड़ रूपये से भी ज़्यादा कमाई की वहीँ सोमवार को इसका बोस ऑफिस कलेक्शन 8 से 9 करोड़ रूपये ही बताया जा रहा है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के सोमवार के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मंडे को फिल्म के कलेक्शन में 70 से 75 % की गिरावट आई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को पैन इंडिया अनुमानित 20 करोड़ के आसपास कमाई की है। वहीं पर रविवार को ‘आदिपुरुष’ ने 69.10 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था. सोमवार को फिल्म की कमाई में आई इस बड़ी गिरावट ने मेकर्स को झटका दिया है. इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ का पैन इंडिया कुल कलेक्शन अब 241.10 करोड़ रुपये हो गया है|

आदिपुरूष जहां पर काफी ज्यादा बड़े बजट 600 करोड़ से बनी है वहीं पर फिल्म अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर पाई है. फिल्म ने अपने सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. हालांकि फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार करना होगा।

कहा जा रहा है कि पहले तीन दिनों की बम्पर कमाई की वजह एडवांस बुकिंग की वजह से थी मगर फिल्म की रिलीज़ के बाद जिस तरह से पूरे देश में हिन्दू समाज में नाराज़गी फैली ये उसी का खामियाज़ा है कि एडवांस बुकिंग ख़त्म होते ही फिल्म का कारोबार 75 प्रतिशत तक गिर गया. फिल्म के संवाद और कलाकारों के लुक्स को लेकर लोगों में बहुत नाराज़गी है, फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ कई FIR भी दर्ज हो चुकी हैं, संत समाज भी खुलकर विरोध में सामने आया है, उधर फिल्म के लेखक मनोज मुन्तशिर शुक्ला के लगातार बदलते बयानों ने आग में घी डालने का काम किया। कहा जा रहा है कि फिल्म के विवादित संवाद बदले जायेंगे मगर इससे लोगों की नाराज़गी कितनी कम हो सकेगी ये देखने वाली बात है.

.