जौनपुर: लक्ष्य की जौनपुर टीम ने लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल के नेतृत्व में एक भीम चर्चा का आयोजन जिला जौनपुर के गांव जमदहा में किया जिसमें बहुजन समाज की महिलाओं व युवाओं ने हिस्सा लिया |

अपनी आर्थिक व सामाजिक दशा में परिवर्तन के लिए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलना होगा, सामाजिक कुरूतियों से नाता तोडना होगा, शिक्षा को अपनाना होगा, अपने अंदर स्वाभिमान जगाना होगा, समाज में भाईचारा मजबूत करना होगा, अपने वोट की कीमत समझनी होगी, अच्छे लोगों को सहयोग करना होगा और इसके विपरीत बुरे स्वार्थी लोगों पर लगाम लगानी होगी। यह बात लखनऊ से चलकर आई लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल जी ने मुख्य वक्ता के रूप में कही |

उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुजन समाज अपने बच्चों का भविष्य पत्थर की मूर्तियों की बजाए किताबों में ढूंढें क्योंकि ये पत्थर की मूर्तियां कुछ देने वाली नहीं है ये तो कुछ लोगों की स्वार्थी चाल है जो आस्था के नाम पर धन कमाने व बहुजन समाज को अंधविश्वास के दलदल में फंसाये रखने का हथियार है |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल जी के अलावा शारदा गौतम, अशर्फी देवी, चमेला देवी, मीना गौतम, कमला गौतम, कालिंदी गौतम, रंजना गौतम, मनीषा गौतम, आशा गौतम, गुलाबी गौतम, गीता, पूनम संगीता गौतम, किस्मती गौतम, गायत्री गौतम, शांति गौतम, रेनू किरण व लक्ष्य युथ कमांडर जयचंद गौतम, गुलशन गौतम, विक्की गौतम, अनिल गौतम, सूरज गौतम, सोनू गौतम, रोशन गौतम, विशाल गौतम, सौरभ गौतम,राम स्वरूप,मोहन लाल सेवा लाल ने हिस्सा लिया |