टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान गए कई युवक आतंकी बनकर वापस लौटे हैं. उन्होंने वीजा के जरिए पाकिस्तान जाने और वहां से आतंकी बन कर लौटने पर चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि हमें ऐसे 57 मामले मिले हैं, जिसमें ऐसे युवा किसी न किसी तरह आतंकी गतिविधियों या आतंकी संगठनों से जुड़े रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा को इस मामले में और सख्त करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा “यदि युवा पाकिस्तान में पढ़ने के लिए वीजा पर जाते हैं और वहां आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो हमें निश्चित रूप से पाकिस्तान की यात्रा और एजुकेशन के लिए मिलने वाले वीजा के लिए सुरक्षा की प्रक्रिया को सख्त करना होगा.”

DGP ने कहा, “कई युवक 2017-18 में वीजा लेकर पाकिस्तान गए थे. हमें ऐसे 57 मामले मिले हैं, जहां ये युवा आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और उनमें से 17 सीमा से घुसपैठ के बाद मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं.”

उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे 13 और युवक हैं जिनकी पहचान कर ली गई है और वे सक्रिय आतंकवादी हैं, उन्होंने कहा कि 17 और अभी भी पाकिस्तान में हैं और हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.