बिजनेस ब्यूरो
कोरोना काल में देश में अरबपतियों की संख्या में कमी आई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद को बताया कि आयकर रिटर्न में घोषित आय के आधार पर भारत में अरबपतियों की संख्या 2019-20 में 141 से घटकर 2020-21 में 136 हो गई।

निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि 100 करोड़ रुपये या इससे अधिक की सकल कुल आय बताने वाले व्यक्तियों की संख्या 2020-21 में 136 थी, जबकि 2019-20 में ऐसे लोगों की संख्या 141 और 2018-19 में 77 थी।

वित्त मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विगत तीन असेसमेंट ईयर्स के दौरान आयकर विभाग में फाइल की गई आयकर रिटर्न में 100 करोड़ रुपये (एक अरब रुपये) से अधिक की आय प्रकट करने वाले व्यक्तियों की संख्या 2020-21 में 136 थी।