अदनान
टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. नॉटिंघम में हुआ पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट हो गया, भारत जीत की पोजीशन में था मगर पानी ने सब पानी पानी कर दिया। अब दोनों टीमों के बीच 12 अगस्त से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा। लॉर्ड्स को स्पिन फ्रेंडली मैदान भी कहा जाता है.

और शायद इसीलिए इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक बयान के अनुसार, स्पिन गेंदबाजी करने वाला यह हरफनमौला मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास करेगा.

मोईन अली अच्छी फॉर्म में हैं और ‘द हंड्रेड’ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स का नेतृत्व करते हुए सोमवार को 23 गेंद में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलायी. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ खेला था जबकि घरेलू सरजमीं में उनका पिछला मैच 2019 की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला था.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खतरनाक साबित हो सकते हैं. मोईन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 61 टेस्ट में 189 विकेट लिए हैं.

भारत के खिलाफ भी मोईन का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 31 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

अपने घर पर भारत के खिलाफ मोईन ने 2 बार 5 विकेट भी हासिल किये हैं. इसी साल फरवरी में हुए चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने 8 विकेट लिए थे. ऐसे में भारत के बल्लेबाजों को मोईन से बचकर रहना होगा.