माला पहनाकर पहले नेता जी का किया सम्मान, फिर जड़े थप्पड़
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक कार्यक्रम में माला पहनाने के दौरान समर्थक द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, पिटाई के पीछे महेंद्र राजभर के सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का हाथ बताया है. फिलहाल, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की हैॉ.
दरअसल, पूरा मामला जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के नहौरा आशापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर को बुलाया गया था.
वायरल वीडियो में समर्थक बृजेश राजभर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र राजभर को माला पहनाते दिख रहे हैं. माला पहनाने से पहले बृजेश राजभर बोल रहे थे कि कुछ आताताई लोग सुहेलदेव के नाम पर पार्टी को लूटने और ठगने का काम कर रहे हैं. अपने समाज के कुछ लोगों को हम लोगों ने विधानसभा में भेजा तो वो लोग अपनी पैरवी कर रहे हैं. अपने बेटे और अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए ऐसे लोगों का बहिष्कार करने की जरूरत है. इतना बोलने के बाद माला पहनाते हुए बृजेश राजभर ने महेंद्र राजभर को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करके उन्हें बचाया.
अपने ही समर्थक द्वारा पिटाई के बाद सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने इसके पीछे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश का हाथ बताते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश राजभर के इशारे पर मेरी पिटाई हुई है. दर्जनों लोग आए थे, लेकिन बृजेश राजभर ने प्लानिंग के तहत माला पहनाने के बाद हाथ छोड़ दिया और मेरी पिटाई की. कुछ दिन पहले ये लोग ओम प्रकाश राजभर से मिले भी थे. मैंने केवल बृजेश के खिलाफ जलालपुर थाने में शिकायत की है.
पिटाई के बाद पीड़ित महेंद्र राजभर ने समर्थकों के साथ जलालपुर थाने जाकर आरोपी बृजेश राजभर के खिलाफ प्रार्थना पत्र और पिटाई का वीडियो देते हुए कार्रवाई की मांग की. फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.