टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को यूरोप के प्रमुख शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन नहीं बचेगा तो पूरा यूरोप नहीं बचेगा. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘चुप मत रहें. सड़कों पर निकलें. यूक्रेन का समर्थन करें. हमारी स्वतंत्रता का समर्थन करें. यह न केवल रूसी सैनिकों पर जीत होगी, यह अंधेरे पर प्रकाश की जीत होगी. बुराई पर अच्छाई की जीत होगी. यूक्रेन की सरजमीं पर अब जो कुछ हो रहा है, उस पर आजादी की जीत होगी.’

जेलेंस्की ने आगे कहा, अगर युद्ध में यूक्रेन लड़खड़ाता है तो पूरा यूरोप लड़खड़ा जाएगा और इस युद्ध में अगर हम जीतते हैं तो यह लोकतंत्र की बड़ी जीत होगी, हमारे मूल्यों के लिए स्वतंत्रता की जीत होगी. मुझे अपने लोगों पर विश्वास है, मुझे आप पर विश्वास है.’

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने नाटो से आग्रह किया है कि उनके देश के ऊपर के वायु क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ (no-fly zone)घोषित किया जाए. नाटो का कहना है कि ऐसा ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित करने से यूक्रेन के ऊपर सभी गैर अधिकृत विमानों पर पाबंदी लग जाएगी. जिससे परमाणु अस्त्रों से लैस रूस के साथ यूरोपीय देशों की बड़े स्तर पर जंग छिड़ जाएगी.