टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन पर रूस के हमले के दसवें दिन शनिवार को यूक्रेनी सेना को बड़ी सफलता मिली है। खबरों के मुताबिक यूक्रेन की फौज ने दक्षिण यूक्रेन में मौजूद एक क्षेत्रीय राजधानी मायकोलाइव को रूसी कब्जे से मुक्त करा लिया है।

यूक्रेन की मीडिया एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन के सिपाहियों ने मायकोलाइव में रूसी कब्जे वाले उपकरणों को भी जब्त कर लिया। इस क्षेत्र के गर्वनर विटाली किम के मुताबिक इस बीच कई स्थानीय नागरिक हताहत हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या निर्धारित नहीं हो पाई है।

बता दें कि शनिवार को यूक्रेन की सेना को एक बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि रूसी सेना ने इस जंग में यूक्रेन के हीरो माने जा रहे कैप्टन चीबिनेव को मार गिराया है। यूक्रेन की मीडिया एजेंसी कीव इंडिपेंडेंट ने ये खबर सार्वजनिक की है।

34 वर्षीय चीबिनेव की मौत यूक्रेन के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि कैप्टन चीबिनेव की मौत तीन मार्च को हुई थी। जानकारों का कहना है कि अभी तक यदि रूस जैसा शक्तिशाली देश यूक्रेन पर पूरी तरह कब्जा नहीं कर पाया है, उसमें चीबिनेव की अहम रणनीतिक भूमिका थी। बता दें कि 3 मार्च को ही कैप्टन चीबिनेव का जन्मदिन भी था।