नई दिल्ली: भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है, इतना ही नहीं दाऊद की पत्नी महजबीन को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद दाऊद के गार्ड्स और अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

सीएनएन न्यूज18 ने पाकिस्तान में शीर्ष सरकारी स्रोतों के हवाले से बताया है कि दाऊद इब्राहिम फिलहाल कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दाऊद के घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।

दाऊद इब्राहिम कासकर मुंबई की डोंगरी से निकला अंडरवर्ल्ड डॉन है, जिसका जन्म 27 दिसंबर 1955 को हुआ था। भारत में कई आतंकी घटनाओं में वो शामिल रहा है। दाऊद पर 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोप है और उसके खिलाफ इंटरपोल के कई नोटिस हैं। इसके अलावा उस पर हत्या, उगाही, ड्रग तस्करी के सैकड़ों मामले दर्ज हैं। भारत सरकार ने उसे मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला हुआ है।

2003 में उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है और उसके ऊपर 25 मिलियन यूएस डॉलर का ईनाम भी है। 2011 में एफबीआई और फोर्ब्स ने दुनिया की मोस्ट वांटेड लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान के कराची में रहता है।