नई दिल्ली: भारत में कोरोना का प्रकट थमने का नाम नहीं ले रहा है, रोज़ नित नए रिकॉर्ड स्थापित हो रहे हैं. सारी दुनिया में इस समय भारत में कोरोना महामारी के प्रलय की बात हो रही है. देश में आज तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार पहुँच गया. यह कहर कब थमेगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है।

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के आज 3 लाख 54 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि दो हजार 806 से अधिक मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 28 लाख से अधिक कोरोना के सक्रिय केस हैं। अबतक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 95 हजार 118 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,73,06,420 पहुंच गई है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,02,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए। कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी में जारी है।