नई दिल्ली: देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत बड़ी सफलता के साथ शुरू है। पहले चरण में देश स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जा रहा है। इसी बीच खबर आई है कि, केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में लगने वाले कोरोना टीका की कीमत तय कर दी है। जिसके अनुसार अब निजी अस्पतालों में टीका का एक डोज 250 रुपये में मिलेगा। सरकार जल्द ही इसका घोषणा कर सकती है।

सरकार जल्द करेगी एलान
मिली जानकारी के अनुसार, एक मार्च से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण से पहले केंद्र सरकार टीका की कीमत तय कर दी है। जिसके अनुसार अब निजी अस्पताल में लोगों को कोरोना का टीका लगवाने वालों को रक डोज का 250 रुपये देने पड़ेंगे, इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज भी शामिल होगा होगा। वहीँ सरकरी अस्पतालों में निशुल्क टीका लगाया जाएगा। केंद्र सरकार आने वाले एक-दो दिन में इसकी घोषणा कर सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण
कोविड-19 टीका प्रबंधन के अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने कहा कि योग्य लाभार्थी एक मार्च से खुद ही कोविन प्लैटफॉर्म पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। ऐसा भी प्रावधान होगा कि वे पास के किसी सत्र स्थल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

सोमवार से शुरुआत
उन्होंने कहा कि सत्र स्थलों पर पंजीकरण कराने वालों की मदद के लिए स्वयंसेवी मौजूद रहेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से होगी।